आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
रतलाम,20 अगस्त (इ खबरटुडे)।राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा रतलाम में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला आज सम्पन्न हुई। भोपाल से आए उपसंचालक डा. जार्ज वी. जोसफ ने आपदा प्रबंधन किस प्रकार किया जाए, विभागवार जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक विभागीय अधिकारी से पूछा कि आपदा प्रबंधन के क्या इंतजाम किए गए हैं।इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कामिनी ठाकुर तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में आपदा प्रबंधन के लिए स्थानीय समितियों के गठन, कंट्रोल रूम स्थापना, जर्जर भवनों के विनष्टीकरण, नदी-नालों पर हुए अतिक्रमणों का निपटान, ग्राम रक्षा समितियों की सक्रियता, पूर्वाभ्यास आदि जानकारियां प्रदान की गई। बताया कि नगरीय निकायों को अधिकार है कि वे अपने सम्पत्तिकर अथवा अन्य स्थानीय आय के स्त्रोतों से प्राप्त कुल आय का 3 प्रतिशत आपदा प्रबंधन पर खर्च कर सकते हैं। आपदा प्रबंधन कार्ययोजना में लापरवाही बरतने पर अधिकारी को दंडित किए जाने का प्रावधान भी है।
कार्यशाला में डा. जार्ज जोसफ द्वारा प्रत्येक अधिकारी से चर्चा करते हुए उनके विभागों में आपदा प्रबंधन कार्ययोजना व आवश्यक इंतजामों की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा बनाई गई आपदा प्रबंधन कार्ययोजना की प्रति जिला कलेक्टर को उपलब्ध करवाई जाना चाहिए। कार्यशाला में राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान के दीपक यादव भी उपस्थित थे।