November 23, 2024

आपदा की स्थिति से निबटने के लिए आत्मनिर्भर बनें

रतलाम,2फरवरी (इ खबरटुडे)।  आपदा की स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में जोश से नहीं होश से काम लें तथा स्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर बनें। अपने पास उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए आपदा से बचाव किया जा सकता है। उक्त सलाह आपदा प्रबंधन दल होमगार्ड रतलाम व्दारा आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए आयोजित किए गए जन जागृति शिविर में दी गंई। दो दिवसीय क्षमता वृद्धि कार्यशाला मंे जिला कोषालय अधिकारी  अरविन्द गुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रशिक्षण में भारतीय आदिवासी एवं पर्यावरण न्यास के 50 सदस्यों को आपदा के समय उपलब्ध कराए जाने वाले संसाधनों की जानकारी दी गई। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शबाना शेख ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
होमगार्ड द्वारा जिले के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में आपदा से बचाव के लिए जनजागृति शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस सिलसिले में रतलाम शहरी क्षेत्र में नागरिकों को आपदाओं से बचाव की जानकारी दी गई।  डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आर.एस.खींची ने ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि  घर में उपलब्ध साधनों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने केले का पेड, सुखी लकडी का गठ्ठर,पानी की बाटलों का बैलेंस बनाना, सुखे घांस का थैला बनाकर पेंट एवं पायजामें में हवा भरकर लाईफ जेकेट बनाने संबंधी सलाह दी।शिविरों में आपदा बचाव से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। अंत मंे आभार प्रदर्शन श्री रामलाल मकवाना ने किया।

You may have missed