आज से शुरू होगा राजस्थान सीमा पर आॅपरेशन सर्द हवा
जयपुर,14जनवरी(इ खबरटुडे)। पाकिस्तान से लगी राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार से चौकसी बढ़ाने के लिए आॅपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया। हर वर्ष यह विशेष अभियान 15 दिन का होता है, लेकिन इस बार सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए इसकी अवधि घोषित नही की गई है।
इस विशेष अभियान के तहत सर्दी में सीमा पर छाई धुंध और कोहरे का लाभ उठा कर घुसपैठ की कोशिशों पर विशेष नजर रखी जाती है। इस बार पहले के मुकाबले सतर्कता ज्यादा रखी गई है और सरहद पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान सीमावर्ती चौकियों पर मौजूद रहेंगे और दिन रात की गश्त को ओर ज्यादा सख्त बनाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आॅपरेशन की पूरी तैयारी कर ली है।