December 25, 2024

आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते हुए 4 लाख 80 हजार रूपये के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2017-05-09 at 20.29.11

रतलाम ,09 मई (इ खबर टुडे )।आईपीएल क्रिकेट श्रृंखला के परवान चढ़ते जुनून के साथ क्रिकेट का सट्टा भी इन दिनों चरम पर है।रतलाम शहर में क्रिकेट मैच के दौरान काफी समय से क्रिकेट के बुकी सक्रिय होकर लगातार सटा कर रहे थे। मुख़बिर की सूचना पर रतलाम पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र सेफी नगर निवासी प्रदीप पिता मोतीलाल जाट के घर पर छापामार करवाही की.पुलिस ने आरोपी के घर से सट्टा हिसाब लिखी दो डायरी के साथ 4 लाख 80 हजार 160  रूपये नगद बरामद किये।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस छापामार करवाही के लिए टीम गठित की गई,अति पुलिस अधीक्षक ने पुरे मामले की जानकारी देते बताया कि मुखबीर के दवरा सुचना मिली की सेफी नगर निवासी प्रदीप जाट लम्बे समय से अपने घर पर ipl क्रिकेट मैच के सटे का हिसाब किताब कर रहा है ,सुचना पर सर्च वारंट प्राप्त कर मौके पर पहुंच कर तलाशी लेते हुए पुलिस को प्रदीप के घर से सटा लिखी दो डायरी ,चार मोबाईल ,नौ सिम,एक LED, एक सेटअप बॉक्स और4 लाख 80 हजार 160 रूपये मिले ,आरोपी के द्वारा एक सट्टा बुकी का नाम भी बताया गया है। आरोपी प्रदीप के विरुद्ध थाना माणक चौक पर पूर्व के सटे से सबंधित दो अपराध दर्ज है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds