December 25, 2024
logo NEW1

रतलाम,04नवम्बर (इ खबर टुडे)।परिषद के विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी के जन्मदिन पर अनोखा नवाचार का शुभारंभ किया. आलोट : म.प्र. जन अभियान परिषद आलोट द्वारा रेलगाड़ियों में तथा अन्य जगह सुलभ शौचालय पर कुछ लोगो द्वारा अश्लील शब्द लिख और युवतियों को मोबाइल नम्बर लिख दिए जाते हैं जिससे उन्हें अनावश्यक कॉल करके मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

इससे रेल्वे और अन्य सार्वजानिक स्थानों पर गन्दे शब्दों से वैचारिक गंदगी फैलती है जिससे भारतीय संस्कृति घुमिल होती है।

इस प्रकार की गंदगी को सार्वजानिक स्थानों से गन्दगी को मिटाने के लिये आज DELETE TO DIRTY (D TO D ) अभियान का शुभारंभ आलोट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन पर खड़ी ट्रैन कोटा वडोदरा पार्सल ट्रेन से किया गया।

इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक महेश शर्मा, परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, समाजसेवी शिवेंद्र जी माथुर, समाजसेवी अधिवक्ता एडवोकेट विनोद माली के साथ शुरुआत की गई तथा रेलवे में बैठे हुए यात्रियों को एक मार्कर भेंट किया गया तथा संकल्प करवाया कि आप लोग जब भी कहीं जाए तो मार्कर साथ रखें तथा ऐसी जगह अश्लील शब्द लिखे हुए दिखे तो उनको मिटाएं।

 

ताकि ऐसे शब्दों से होने वाली परेशानी से आम व्यक्ति बच सके। उक्त कार्य की शुरुआत ब्लाक समन्वयक शैलेन्द्रसिंह जी सोलंकी के जन्मदिन के अवसर पर की गई। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के विकासखण्ड के बीएसडब्ल्यू मेंटर्स ,छात्र, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, सहित पूरी टीम उपस्थित थीं।*

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds