अमेठी: रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति के लिए आज प्रचार करेंगे अखिलेश
लखनऊ,20 फरवरी (इ खबरटुडे)। रेप के आरोपी उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगने आज सीएम अखिलेश यादव अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम अखिलेश दोपहर 12.45 बजे अमेठी के रामलीला मैदान में रैली करेंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कैबिनेट मंत्री और सपा प्रत्याशी प्रजापति के खिलाफ पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है। प्रजापति को लेकर सपा और अखिलेश विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।
दूसरी ओर प्रजापति ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, बीजेपी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उनकी हत्या करवाने की साजिश कर रहे हैं। प्रजापति ने कहा है, ‘एक प्रजापति मैं हूं मेरी भी हत्या कराना चाह रहे हैं, ये लोग जेल नहीं हत्या कराना चाह रहे हैं, अमित शाह कराना चाह रहे हैं, बीजेपी के लोग कराना चाह रहे हैं।’
गायत्री पर क्या है आरोप
चित्रकूट की महिला का आरोप है मंत्री ने सपा में उच्च पद के नाम पर कई बार रेप किया और उसकी नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ की। इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट खारिज होने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। प्रजापति ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। यूपी सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2013 के मामले की जांच में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है।