अमावस पर होने वाले पर्व पर नेमावर में नर्मदा स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
देवास,28 मार्च (इ खबरटुडे)।नेमावर में नर्मदा नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने मंगलवार सुबह नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इसके पहले अमावस पर होने वाले पर्व स्नान को लेकर सोमवार को ही करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु नेमावर पहुंचे। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु नेमावर पहुंचे और शाम तक आंकड़ा एक लाख के आसपास पहुंच गया। सोमवार को दिनभर पूजन व स्नान का दौर चला। इसके बाद मंगलवार सुबह तड़के से स्नान का दौर शुरू हुआ।
घाटों की भी जानकारी नहीं
नेमावर में नर्मदा के अन्य घाटों के बारे में बाहर से आने वाले श्रद्धालु को कोई जानकारियां भी नहीं है। वे सीधे एकमात्र सिद्धेश्वर एवं नागर घाट पर ही स्नान एवं देवकर्म के लिए पहुंचते हैं। इसके चलते इन घाटों पर भारी दबाव पड़ जाता है। जबकि शासन स्तर पर नगर में करीब 4 स्थानों पर स्नान के लिए नवीन घाटों का निर्माण कराया गया है।
नर्मदा के सिद्धेश्वर एवं नागर घाट के अतिरिक्त अन्य घाटों के लिए मेला प्रशासन ने कोई मार्ग संकेतक नहीं लगाए हैं। इन तमाम अव्यवस्थाओं के चलते आमजन मजबूरीवश एक ही घाट पर पहुंचकर स्नान के लिए बाध्य हो जाते हैं।