December 24, 2024

अमरनाथ यात्रा: कड़ी सुरक्षा में आज रवाना हुआ पहला जत्था

kailash yatra

जम्मू,28 जून (इ खबरटुडे)। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए बुधवार सुबह श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मला सिंह ने जम्मू बेस शिविर से अमरनाथ यात्रा के पहले बैच को करीब सुबह साढ़े चार बजे झंडी दिखाई।

बता दें कि पवित्र गुफा में शिवलिंग के पहले दर्शन 29 जून को होंगे। पहले दिन राज्यपाल एनएन वोहरा, अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला व अन्य अधिकारियों के साथ पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना करेंगे। जम्मू में यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में देशभर से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।

मंगलवार देर शाम तक बारह सौ से अधिक श्रद्धालु यात्री निवास में प्रवेश कर चुके थे। श्रद्धालुओं के जम्मू पहुंचने का सिलसिला जारी है। जम्मू से रवाना होने वाले पहले जत्थे में दो हजार से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए। इसके अलावा हजारों श्रद्धालु जम्मू में रुके बिना सीधे भी पहलगाम व बालटाल जाएंगे। उधर, पहलगाम व बालटाल में भी करीब पांच सौ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए यात्रा के लिए सुरक्षा प्रबंध काफी पुख्ता किए गए हैं। दोपहर साढ़े तीन बजे तक यात्रियों के वाहनों को हर हाल में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर टनल को पार करना होगा। यात्री वाहनों के साथ सीआरपीएफ व पुलिस के दस्ते चलेंगे। हाईवे पर भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा चालीस दिन की है। यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन सात अगस्त को संपन्न होगी।

बालटाल, पहलगाम मार्ग पर सुरक्षा बल सतर्क
बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पुलिस, अ‌र्द्ध सैनिक बल और सेना ने सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं। बालटाल व पहलगाम मार्गो पर कंट्रोल रूप स्थापित किए गए हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बने शिविरों के चारों ओर कंटीले तार लगाकर किलाबंदी की गई हैं, ताकि कोई शिविर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाए। श्रद्धालुओं के शिविरों के आसपास चौबीसों घंटे शार्प शूटर तैनात किए गए हैं।

वहां वाच टावर स्थापित किए गए हैं। यात्रा मार्ग के दोनों रूटों में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की मदद से सुबह और शाम में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर राज्य पुलिस के अलावा सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल की विशेष कंपनियों को तैनात किया गया है।

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सैटेलाइट से रहेगी नजर
सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले हरेक श्रद्धालु को पूरी सुरक्षा देने का दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा मार्ग पर सैटेलाइट से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा में कहीं कोई चूक न रहे इसके लिए ड्रोन कैमरे, आधार शिविरों में सीसीटीवी लगाने के साथ विशेष बुलेट प्रूफ बंकर की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल आतंकी गतिविधियों को लेकर खुफिया सूचनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हरेक श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर खुद को सुरक्षित महसूस करेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds