November 16, 2024

अब राशन दुकान से सस्ती दर पर पात्र परिवारों को दाल उपलब्ध कराने की तैयारी

भोपाल,15सितम्बर(इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश सरकार अब जनता को लुभाने के लिए एक और बड़ा फैसला करने जा रही है| चुनाव से पहले सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब पात्र परिवारों को एक किलो दाल सस्ती दर पर मुहैया कराएगी। अभी यह योजना मप्र के श्योपुर जिले के कराहल में चल रही है। जिसे जल्द ही पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा हितग्राहियों को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार केंद्र की इस पहल का राज्य सरकार ने भी लाभ लेने की तैयारी कर ली है, इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा, मंजूरी के बाद चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा। यह दाल केंद्र सरकार मंडी में चल रहे अरहर, चना, मूंग, मसूर और उड़द के औसत भाव पर देगी। साथ ही प्रति किलोग्राम 15 रुपए का अनुदान भी उपभोक्ताओं को दिया जा सकता है ।

 

सूत्रों के मुताबिक 25 से 30 रुपए किलोग्राम में दाल दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार के पास लगभग 45 लाख मीट्रिक टन चना, अरहर, मसूर, मूंग और उड़द का भंडारण है। इसकी खपत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से करने की योजना तैयार की गई है। सभी राज्यों से इसके लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। मध्यप्रदेश ने तय किया है कि वो पीडीएस में एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को एक किलोग्राम दाल देगी। इसके भाव बाजार मूल्य से कम होगें।

You may have missed