अब भी आना बाकी है 65 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट,अब तक 184 रिपोर्ट्स नैगैटिव,फिलहाल नहीं बढे कोरोना संक्रमित
रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकडा पिछले कई दिनों से बारह पर अटका हुआ है,जो कि जिले के लिए राहत की बात है। जबकि अभी 65 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक कुल 184 ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।
जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक जिले से अब तक कुल 307 ब्लड सैम्पल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैैं। इनमें से 184 की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है,जबकि पाजिटिव का आंकडा बारह पर स्थिर है। 48 ब्लड सैम्पल्स को लैबोरैट्री द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है। इन्हे दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। इस तरह कुल 65 रिपोर्ट्स का इंतजार है।
मेडीकल बुलेटिन में बताया गया है कि रतलाम शहर के चार और एक ग्र्राम नान्दलेटा इस प्रकार जिले के कुल पांच कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर सर्वे कर रही है और अब तक कुल 21457 सर्वे किए जा चुके है।