January 14, 2025

अब नाम वापसी पर टिकी नजरें

formjanch

महापौर पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में

रतलाम,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर निगम निर्वाचन में नामांकन पत्रों की जंाच के बाद अब महापौर पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में है। इन चार प्रत्याशियों में से एक कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी है,जबकि भाजपा  की अधिकृत प्रत्याशी के अलावा दो बागी प्रत्याशी भी मौजूद है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब सभी की नजरें नामवापसी पर टिकी है। नामवापसी के बाद स्थिति साफ होगी,कि वास्तव में मुकाबला कैसा होगा। इसी तरह वार्ड पार्षदों के लिए भी कई प्रत्याशी मैदान में है।

नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के तहत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य किया गया। रतलाम जिला मुख्यालय पर नगर निगम रतलाम के महापौर पद एवं 49 वार्डों के लिए प्राप्त अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डा.संजय गोयल द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई।
नगर निगम रतलाम में महापौर पद के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत चार अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। ये अभ्यर्थी है :- अनिता निर्मल कटारिया, श्रीमती कृष्णा आनंदसिंह चौहान, दवे प्रेमलता संजय, डा.सुनीता यार्दे। इसी प्रकार नगर निगम रतलाम के 49 वार्डों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता,प्रस्तावक उपस्थित थे। संवीक्षा कार्य के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी  कैलाश वानखेडे,हरजिन्दरसिंह,अवधेश शर्मा एवं  सुनील कुमार झा भी मौजूद थे।

You may have missed