December 25, 2024

अपहरण के बाद स्‍कूली छात्र की हत्‍या, झाड़ि‍यों में मिला शव

bhopal_student_

भोपाल,08 जनवरी(इ खबरटुडे)। बैरागढ़ के एक निजी स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले एक मासूम छात्र की सोमवार दोपहर को गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश पुलिस को मुबारकपुर जोड़ के पास झाड़ियों में मिली। छात्र सुबह स्कूल गया था, जहां से अचानक लापता हो गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एएसपी समीर यादव ने बताया राजेंद्र नगर बैरागढ़ में रहने वाले परसराम महावर का बेटा भरत उर्फ कार्तिक (8) क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल संतजी कुटिया चौराहे के पास सुबह आठ बजे आटो से स्कूल गया था। ढाई बजे तक स्कूल से घर वापस नहीं आया तो उसके परिजन ढूढ़ते हुए स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वह स्कूल से घर जा चुका है। उसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

उसकी छोटी बहन भी उसी स्कूल में पढ़ती है। परिजनों ने सोमवार दोपहर साढ़े चार बजे बैरागढ़ थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस जांच कर रही थी तभी शाम साढ़े छह बजे रहगीरों ने परवालिया पुलिस को जानकारी दी कि मुबारकपुर जोड के पास आठ वर्षीय बच्चे की स्कूल यूनिफार्म और बैग के साथ लाश पड़ी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल से जांच कराई तो उसके गले पर निशान नजर आए। बच्चे की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं। शुरूआत जांच में हत्या में करीबी का हाथ नजर आ रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds