January 24, 2025

अनाथाश्रम में बच्चों को राखी बांधकर लिया रक्षा का संकल्प

IMG-2

रतलाम ,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। रोटरेक्ट क्लब रतलाम प्राईम ने रविवार को अनाथाश्रम के बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। क्लब सदस्याओं ने बच्चों को राखी बांधी और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर केक भी काटा गया।

क्लब अध्यक्ष दिव्या मूणत व सचिव आयुष मूणत की उपस्थिति में रोटरी हाल में हुए इस आयोजन में अनाथाश्रम के सभी बच्चों को बुलाया गया था। क्लब सदस्याओं ने बच्चों को राखी बांधने के बाद उनकी रक्षा की शपथ लेते हुए कहा कि वे बच्चों की प्रत्येक जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगी।

अनाथाश्रम के बच्चों ने इस पर खुशी जताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान क्लब की एक्टिविटी चेयरमेन दिपांशु व्यास, सलोनी लोढ़ा, श्रेयांश चोरडिया, स्वर्णा बोथरा, सलोनी मूणत, गौरी मांडोत आदि उपस्थित रही।

You may have missed