November 16, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्‍व में विलीन,दत्‍तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी मुखाग्नि

नई दिल्ली,17 अगस्त(इ खबरटुडे)।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पार्थिव देह पंचतत्‍व में विलीन हो गई. उनकी दत्‍तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उन्‍हें मुखाग्नि दी. राष्‍ट्रीय स्‍मृति स्‍थल पर राजकीय सम्‍मान और बड़े नेताओं व हजारों लोगों की मौजूदगी में वाजपेयी को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वैंकेया नायडु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक और अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई भी अंतिम संस्‍कार में मौजूद रहे.

वहां मौजूद लोगों ने ‘वाजपेयी अमर रहे’ के नारे भी लगाए. बता दें कि वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था.
गुरुवार रात को उनकी पार्थिव देह को उनके घर पर रखा गया था. इसके बाद सुबह बीजेपी मुख्‍यालय से अंतिम यात्रा शुरू हुई. एम्स के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री का निधन गुरुवार को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर हुआ. वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ हफ्तों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी.

You may have missed