January 23, 2025

अंकलेसरीया शोरूम एजेंटो से करा रहा मार्फत काम, कार्यवाही के निर्देश

anklesaria-honda-ratlam

जन सुनवाई में 162 प्रकरणों का हुआ निराकरण

रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने तहसीलदार रतलाम को वाहन शोरूम संचालकों के द्वारा वाहनों के रजिस्ट्रीकरण/पंजीयन के लिये एजेंटो के मार्फत काम कराने संबंधी शिकायत की जाॅच के निर्देश दिये है। जन सुनवाई में आज राकेश मेहता ने शिकायत दर्ज कराई कि विगत 6 माह पूर्व उसे कुसुम मेहता के नाम पर अंकलेसरीया आॅटो मोबाईल्स दो बत्ती रोड़ से खरीदी गई एक्टिवा के पंजीयन संबंधी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए है। शोरूम संचालक के द्वारा आरटीओ एजेंट के पास बार-बार भेजा जाता है। दस्तावेजों के अभाव में होने वाली परेशानियों से बचाये जाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने 30 अप्रैल तक शिकायत संबंधी जाॅच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार रतलाम को दिये है। उल्लेखनीय हैं कि एजेंट प्रथा को समाप्त किये जाने के लिये प्रशासन स्तर पर नियमित रूप से किये जा रहे प्रयासों के बाद भी एजेंटो से काम लेने की शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है।

 

जन सुनवाई में ग्राम पंचायत देथला के सचिव हरिराम पोरवाल के द्वारा रिश्वत लेकर जनता को प्रताड़ित करने की शिकायतें की गई। कलेक्टर ने एसडीएम सैलाना को जाॅच के निर्देश दिये है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर और एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला ने आज की जन सुनवाई में 162 शिकायतों का निराकरण किया।

 

You may have missed