Movie prime

Winter Weather Forecast: इस बार भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने की ये  भविष्‍यवाणी 

 

Winter Weather Forecast : पिछले काफी समय से देश में बारिश ने कहर ढ़ा रखा है. इस बार बारिश क कर कई जगहों पर बादल फटे और कई जगहों पर जान-मान की हानि हुई. हाल ही में मौसम विभाग ने देश में सर्दी को लेकर भविष्‍यवाणी की है.

बताया जा रहा है कि  जोरदार बारिश होने का एक कारण सबसे ज्‍यादा जिम्‍मेदार है – पैसिफिक रीजन (प्रशांत महासागर क्षेत्र) में अल-नीनो के बजाय ला-नीना का एक्टिव होना. ला-नीना का भारत में पड़ने वाली सर्दी पर भी व्‍यापक प्रभाव पड़ने की संभावना प्रबल है.

मौसम विभग के अनुसार इसबा भारत मे जयादा सर्दी पड़ने वाली है. अमेरका के नेशनल ओश‍िएनिक एंड एटमॉसफेरिक एडमिस्‍ट्रेशन (National Oceanic and Atmospheric Administration – NOAA) ने बताया की इस बार सितंबर से नवंबर के बीच ला नीना विकसित होने की संभावना करीब 53% है, जबकि साल के अंत तक यह संभावना 58% तक पहुंच सकती है.

क्‍लाइमेट पैटर्न सर्दियों  शुरुआती वसंत तक इसका असर देखने को मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें किला ला-नीना एक प्राकृतिक जलवायु प्रणाली है, जिसमें भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर (Equatorial Pacific) का पानी सामान्य से ठंडा हो जाता है.

इसका असर ऊपरी वायुमंडलीय पैटर्न पर अधिक पड़ता है.  ऐसे में सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. ला-नीना और उसका विपरीत चक्र एल-नीनो वैश्विक स्तर पर मौसम के पैटर्न को गहराई से प्रभावित करते हैं.