Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ने बरपाया कहर, जींद, सिरसा सहित कई जिलों में हुआ भारी नुकसान
Haryana Rain Update: हरियाणा प्रदेश में मौसम ने आज कई जिलों में जमकर कहर बरपाया। जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज आंधी तूफान के साथ आई तेज बारिश से
सिरसा, जींद, कैथल, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और नारनौल में भारी नुकसान हुआ है। सिरसा जिले में एक बिजली घर पर आसमानी बिजली गिरने की खबर भी आ रही है। इसके अलावा सिरसा जिले के नाथूसरी-चोपटा ब्लॉक के खेड़ी, गुसाईयाना, कुम्हारिया सहित दर्जनो गांव ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सिरसा के अलावा फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी आदि जिलों में भी तेज रफ्तार से आए तूफान ने किसने की फसलों को तहस-नहस करके रख दिया है।
प्रदेश के जींद शहर में भी आज आंधी-तूफान ने लोगों पर जमकर अपना कहर भरपाया। तेज रफ्तार से आए तूफान ने जींद शहर के कई दुकानदारों के समान को चपेट में ले लिया। इसके अलावा जींद जिले में कई जगह आज शाम को आए इस तेज तूफान से सड़कों पर पेड़ भी टूट कर गिर गए और यातायात भी प्रभावित हो गया।
वर्तमान में भी जींद शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चारों तरफ घने बादल छाने के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया है। पाठकों को बता दें कि आज शुक्रवार को शाम 4:50 पर तेज रफ्तार से आए इस तूफान ने जींद जिले में काफी नुकसान किया है।
जींद जिले में तेज आंधी के साथ बारिश आने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल चादर की तरह फैल गई है। गेहूं की फसल बारिश से भीगने के कारण अब खेतों में कंबाइन चलनी भी बंद हो गई है। जींद में हो रही तेज बारिश से जो किसान गेहूं की फसल को निकाल कर बेचने हेतु अनाज मंडी लेकर आए थे उनकी गेहूं भी पूरी तरह से भी गई है।
प्रदेश के कई शहरों में तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया है। तेज रफ्तार से तूफान के आने के कारण कई जगह बिजली के खंबे और तारें टूट गई है।
सिरसा में ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान
प्रदेश के सिरसा जिले ओलावृष्टि होने के कारण दर्जनों गांव में किसानों को गेहूं की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। । जानकारी के अनुसार सिरसा जिले में बारिश के साथ आए तूफ़ान ने काफी तबाही मचाई है।
सिरसा में बारिश और ओलावृष्टि के दौरान रानिया क्षेत्र में एक घर पर आसमानी बिजली गिरने की खबर भी सामने आई है। इसके अलावा एक बिजली घर पर भी आसमानी बिजली गिरने की खबर आ रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार सहित 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।