Movie prime

Hailstrom Alert MP: मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम, कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले वाले, देखें 13 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
 

Hailstrom Alert MP: मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम, कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले वाले, देखें 13 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
 
 

Hailstrom Alert MP: मध्यप्रदेश में आज अचानक हुए मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की खबर सामने आई है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोग हीट वेव यानी लू चलने से काफी परेशानी का सामना कर रहे थे। लेकिन आज अचानक हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी कई जिलों में दोपहर में हीट वेव से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। 

पाठकों को बता दें कि तेज गर्मी के बीच मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। इस दौरान आंधी भी चल रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार आज  छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। तेज आंधी के चलते कुछ पेड़ गिरने की खबर भी आ रही है। ज्ञात हो कि इन जिलों में बुधवार को भी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में बारिश होने की जताई संभावना

मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 17 जिलों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ प्रदेश में 13 मार्च तक एक्टिव रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव के चलते अगले तीन दिन तक मध्य प्रदेश में बारिश का मौसम बना रहेगा।

प्रदेश के इन जिलों को नहीं मिलेगी अभी गर्मी से राहत 

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया ने बताया कि रतलाम, नीमच और मंदसौर सहित प्रदेश के
उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा और पन्ना जिले में अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने इन जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान प्रदेश के रतलाम सहित कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर भी पहुंच सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के  इंदौर, खंडवा, ग्वालियर, उज्जैन, धार, नर्मदापुरम और रीवा में रात का तापमान भी 25 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है।