Movie prime

राजस्थान में बदल रहा मौसम, 48 घंटे में तेज बारिश, आंधी की चेतावनी

राजस्थान में बदल रहा मौसम, 48 घंटे में तेज बारिश, आंधी की चेतावनी
 

 राजस्थान में तेज गर्मी के बीच मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में तेज आधी व बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। यदि बारिश हुई और तेज हांधी चली तो तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि 13 अप्रैल के बाद एक बार फिर से प्रदेश तेज धूप की तपिश में झुलसने लगेगा। 


मौसम विभाग के अनुसार प​श्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के अ​धिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा यहां पर तेज अंधड़ चल सकता है। ऐसे में तापमान में कुछ गिरावट जरूर दर्ज की जाएगी लेकिन 13 अप्रैल के बाद एक बार फिर तेज धूप लोगों को बाहर नहीं निकलने देगी। 13 अप्रैल के बाद तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है। तेज लू चलने से आग जैसी तपिश महसूस होगी। 


कुछ राहत के बाद फिर चलेगी तेज लू
मौसम के बदलाव का लाभ कई जिलों में होगा। इन जिलों में बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व शेखावाटी में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर के आसपास भी तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है। इस जिलों में बारिश होने से यहां का तापमान कुछ कम हो जाएगा। इससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। वहीं 13 अप्रैल की बात करें तो अ​धिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और 14 अप्रैल के बाद फिर से तापमान में तेजी आएगी। 15 अप्रैल के बाद द​क्षिण-प​श्चिमी राजस्थान में फिर से लू का प्रकोप शुरू हो जाएगा। 


आंधी-बारिश का अलर्ट
राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर व सीकर में तेज हवाएं चल सकती हैं। हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। बीकानेर में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा बारिश भी होने की उम्मीद है। इसी प्रकार नागौर में भी 50 किलोमीटर प्रति घंटा से भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है।