Uttarakhand Weather Update: अगले ही घंटे में उत्तराखंड सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
Uttarakhand Weather Update : देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ व बागेश्वर के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही IMD के मुताबिक 5 जुलाई को लेकर उत्तराखंड राज्य के देहरादून, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में तेज आंधी के साथ बारिश बोने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में आसमानी बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर भारिश होने के कारण सड़कों पर मलबा आने से यमुनोत्री हाइवे पिछले 5 दिन से बन्द है.
बताया जा रहा है कि कांवड यात्रा के लिए इस मलबे को हटाया जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है.