UP Weather Updates: अगले 2 दिन तक यूपी के इन जिलों में वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी
UP Weather Updates : उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर आसमान पर बादल छाए हुए है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी में वज्रपात के साथ तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD की मानें तो आज 24 घंटे में कई जिलों में तेज हवाओं के साथ तगड़ी बारिश होने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. प्रयागराज, मुरादाबाद, कानपुर और झांसी में आंधी के साथ बारिश की हल्की बौछारें आ सकती है.
8 जुलाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है. घर से बाहर निकलते समय खुद का ध्यान रखें.