Movie prime

UP Weather Update : अगले 24 घंटे में यूपी के इन 43 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जगहों में भरा पानी

 

UP Weather Update 2025 :  पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर बढ़ता जा रहा है. यूपी के ज्यादातर जिलों में पानी भरा हुआ है. साथ ही  तेज बारिश होने के कारण नदी-नाले सब उफान पर हैं.

उत्तर प्रदेश में वज्रपात के साथ भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. कई जगहों पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के 43 जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश को लेक अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, गोरखपुर और कुशीनगर भारी बारिश होने की संभावना है.

साथ ही सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है.

मैनपुरी, कन्नौज,हाथरथ, बुलन्दशहर, हापुड़, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज आकाशीय बिजली की गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में काले बादल छाए रहेंगे.

साथ ही कई जिलों में तेज ठंडी हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की अकांक्षा जताई जा रही है. जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए है. साथ ही 7 अगस्त तक यूपी के स्कूल बंद रहेंगे.