UP Weather Today: अगले 24 घंटे में यूपी के इन 26 जिलों में होगा वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Today 2025 : देशभर में बारिश से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो रही है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 2 अगस्त को यूपी के 26 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अयोध्या, गोंडा,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच,बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और सीतापुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
वहीं वाराणसी, रायबरेली, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बरेली, रामपुर, मेरठ, संभल, बदायूं, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत और सहारनपुर में बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.
साथ ही कई जगहों पर रूक-रूक के बारिश हो सकती है. अगले 4 दिनों में अलग अलग शहरों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.