Movie prime

UP Weather Today: 31 जुलाई तक यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जगह छाएं रहेंगे बादल 

 

UP Weather 29 july : उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर से दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी और उमस के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. अब यूपी वासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 29 जुलाई को 46 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि 31 जुलाई तक यूपी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

IMD के मुताबिक आज बरेली, रामपुर, अमरौहा, बिजनौर, इटावा, मैनपुरी, संभल, अलीगढ़ , आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और मथुरा में वज्रपात के साथ भारी बारिश आने की संभावना है.

इन जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने यूपी के कई शहरों में बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी दी है. इनमें मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, आगरा, झांसी और महोबा सहित कई जिलों के शहर शामिल हैं.