Movie prime

UP Weather Today: अगले 2 घंटे में UP के इन जिलों में होगी वज्रपात के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी कर दिया येलो अलर्ट

 

UP Weather Today : देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

IMD के अनुसार यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ मौसम विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

IMD के अनुसार यूपी में 15 जुलाई तक तेज बारिश होने की संभावना है. 10 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर, बांदा, चित्रकूट में आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 

मुजफ्फरगनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में गरज चमक के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूदांबादी हो सकती है.