UP Weather: यूपी के इन 10 जिलों में होगी भंयकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 21 जुलाई को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
यूपी के मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और बिजनौर में झमाझम बारिश होने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी संभाग के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
आगरा, मथुरा, हाथरथ, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, रामपुर, अमरोहा, संभल, हापुड़ और बुलंदशहर के साथ पूर्वी यूपी के वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज और चित्रकूट में बादल छाएं रहने के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूदांबादी होने की संभावना है.