Movie prime

UP Weather: यूपी के इन 12 जिलों में वज्रपात के साथ होगी तगड़ी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

UP Weather 28 july : उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे रहा है. अब उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने यूपी में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी 28 जुलाई को यूपी के 12 जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने आगरा, मथुरा, हाथरथ, फिरोजाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद में आंधी के साथ तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश होने से यूपी के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. सहारनपुर, फर्रुखाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

कानपुर, मेरठ, बाजपत, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, रायबरेली, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, संतकबीरनगर, गोंडा, श्रावस्ती, उन्नाव, सीतापुर और हरदोई में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कई जिलों में काले बादल छाएं रहेंगे औक बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है.  लखनऊ में भी मौसम सुहावना होने के साथ हल्की बूदांबादी हो सकती है.