Movie prime

Aaj ka Mausam: UP-बिहार समेत इन 3 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

Weather News : देशभर में मौसम ने फिर से करवट ली है. हाल ही में मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार ज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और बहुत तेज़ बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में भी तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

IMD के मुताबिक बिहार के 12 जिलों में मूसलाधार बारिश और 11 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनीआर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

साथ ही कई इलाकों में हल्की बूदांबादी हो सकती है. स्काईमेट वेदर  ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों जैसे कोटद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, काशीपुर, केदारनाथ, जोशीमठ, मसूरी, मुनस्यारी, लोहाघाट, रानीखेत, खटीमा में आसमानी बिजली गिरने के साथ तूफानी बारीश होने की संभावना है.

साथ ही कई इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है.

जयपुर , कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई इलाकों में काले बादलों के साथ हल्की बारिश हो सकती है.