Movie prime

Mp weather update : रात में में ठंड कुछ कम, घना कोहरा जनजीवन प्रभावित

 

Mp में कड़ाके की ठंड का तीखापन भले ही रात के समय कुछ कम हुआ हो, परंतु सुबह और शाम घना कोहरा नई चुनौती बनकर  आ गया है। कल मध्य प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा छाया । हालात ऐसे रहे कि कई जिलों में दृश्यता बेहद कमजोर हो गई।  सुबह भी उत्तर और मध्य हिस्सों में कोहरे का असर साफ नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन तक घने कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद एक बार फिर शीतलहर के साथ तेज सर्दी का दौर आने की संभावना है।

दिन भी रात जैसा ठंडा 

इस सर्दी के सीजन में पहली बार प्रदेश(Madhya Pradesh vedar) के कई हिस्सों में दिन का तापमान रात जैसा महसूस हुआ। शुक्रवार को दतिया में अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर, नौगांव और गुना  में यह 17 डिग्री के आसपास रहा। टीकमगढ़, खजुराहो,  रतलाम, रीवा, सतना, उज्जैन, दमोह श्योपुर, पचमढ़ी, और भोपाल समेत कई जिलों में दिनभर सर्द हवाओं के कारण कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे।

अगले तीन दिन 

4 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 5 जनवरी को भी ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कोहरे का असर ज्यादा रहने की संभावना है।


अधिक कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी

दरमियानी रात को पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं, घने कोहरे की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर रूट की कई ट्रेनें 1 से 2 घंटे तक देरी से चलीं। दिल्ली से आने वाली मालवा, शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर कोहरे का सीधा असर पड़ा। खजुराहो में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। भोपाल, ग्वालियर, दतिया, उज्जैन, इंदौर, रीवा, सागर, सतना, दमोह, रायसेन, राजगढ़, गुना, नर्मदापुरम, मंडला और सिवनी सहित कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रही। MP weather update