Movie prime

Ratlam News: रतलाम जिले में 18 घंटे जमकर बरसे बादल, पिछले वर्ष से 81 मिमी अधिक हुई बारिश, देखिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

 

Ratlam News: रतलाम जिले में शनिवार को सुबह 4:00 से लेकर 18 घंटे तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। लंबे अंतराल के बाद शनिवार को मानसूनी बादल खूब बरसे। यूं तो सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम का दौर रहा। शाम 5 से 6 बजे के बीच तो बादल इस कदर बेलगाम होकर बरसे कि एक घंटे में शहर की प्यास बुझाने वाले धोलावाड़ डेम में 1.46 मिलियन क्यूबिक मीटर यानि 1.45 अरब लीटर पानी आ गया। इससे डेम का जलस्तर 391.80 मीटर से चढ़कर 392.10 मीटर (क्षमता 395 मीटर) पर पहुंच गया, जो इस साल का सर्वोच्च है। हालांकि इसके बाद बारिश के साथ पानी की आवक भी कम हो गई। डेम 70% भर गया है। इसी एक घंटे की बारिश ने शहर की स्थिति बिगाड़कर रख दी। कई सड़कों पर आधे से एक फीट तक पानी भर गया तो कुछ निचली बस्तियों अर्जुन नगर, मोहन नगर, मोती नगर के कुछ घरों में पानी घुस गया। 

ओवर फ्लो होने से हनुमान ताल की बेस्ट वियर से पानी बहने लगा तो अमूत सागर तालाब भी लबालब हो गया है। जिले में इस साल अब तक 440 मिमी बारिश हो चुकी है, जो बीते साल 359 मिनी से 81 मिमी ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले लगभग एक सप्ताह मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। 

394 मीटर के आसपास गेट खोलने पड़ेंगे

डब्ल्यूआरडी के एसडीओ आरएस मीणा ने बताया कि शनिवार की शाम 5 से 6 के बीच धोलावाड़ डेम में पानी की रिकॉर्ड आवक हुई। एक घंटे में लगभग 1.46 एमसीएम पानी आया। इससे शाम को डेम का जलस्तर 392.10 मीटर पर पहुंच गया है। 394 मीटर के बाद कभी भी गेट खोलना पड़ सकते हैं।

अर्जुन नगर में जेसीबी से पानी निकाला नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि अर्जुन नगर में जल जमाव हो रहा था। जेसीबी भेजकर पानी की निकासी की। आनंद कॉलोनी पुलिया के दोनों तरफ सावधानी के तौर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। मुख्य सड़कों के नाले-नालियों की लगातार सफाई की जा रही है, ताकि पानी की निकाली होती रहे।