Rajasthan Aaj Ka Mausam: अगले 2 दिनों तक राजस्थान के इन जिलों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Today : पिछले कई दिनों से राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने 24-26 जुलाई तक राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, कोटा, जयपुर, सीकर, भरतपुर और उदयपुर में आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही पूर्वी राजस्थान में 26 से 30 जुलाई तक ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
तेज बारिश के कारण राजस्थान के कई जिलों में नदी नाले और बांध उफान पर हैं. वहीं झालावाड़ में भीमसागर बांध के दो गेट खोल दिए गए है. साथ-साथ करौली के पांचना बांध के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया.
IMD के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर के डीग में 60, करौली में 25, चूरू के सादुलशहर में 14MM, हनुमानगढ़ के भादरा में 25, उदयपुर में 35, खैरथल में 63, अलवर शहर में 64.2MM, रूपवास में 22, अलवर के बहादुरगढ़ में 70 और सवाई माधोपुर के खंडार में 64 बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बाकी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली.