Movie prime

Weather Update: देश में आज से शुरू हुआ नौतपा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में 27 तक लू का अलर्ट

देश में आज से शुरू हुआ नौतपा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में 27 तक लू का अलर्ट
 

Heat Wave Alert: देश में आज से नौतपा शुरू हो गया है। नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में कई राज्यों में 27 अप्रैल तक लूं (Heat wave) चलने का अलर्ट विचार किया है। इस दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में गर्मी अपना असली रूप दिखाना शुरू करेगी।  देश में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

शुक्रवार से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में आगामी दिनों में मंदसौर सहित क्षेत्र तेज गर्मी से खूब तपेगा। इस बार नौतपा में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के आसार जताते हुए आगामी दिनों में लू का भी अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार मंदसौर में 27 अप्रैल तक लू का अलर्ट है। इससे दिन व रात के तापमान में और भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री पर 

मध्य प्रदेश राज्य में कई जिलों में
गुरुवार को अधिकतम 40.0 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश के मंदसौर, रतलाम, नीमच, नर्मदापुरम और भोपाल आदि राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को इन जिलों में सुबह से ही धूप का तेज असर रहा। दोपहर में तेज गर्मी से जनजीवन भी प्रभावित रहा। 

ज्योतिषों का मानना है कि 25 अप्रैल से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे इसे नौतपा की शुरुआत माना जाता है। जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो नौतपा की अवधि समाप्त हो जाएगी। वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार नौ दिनों के दौरान सूर्य, पृथ्वी के नजदीक होने से 9 दिनों तक गर्मी का तेज असर रहता है।

26-27 अप्रैल को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 26 व 27 को बारिश होने के भी आसार हैं। इससे जिले सहित क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। हालांकि विभाग ने मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों के लिए 27 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है। 

जानकारों का कहना है कि नौतपा खंडित होने के संबंध में अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। सिस्टम का असर मजबूत रहा तब ही इसका मंदसौर में असर देखने को मिलेगा। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।