MP Weather Update : अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Jul 22, 2025, 09:45 IST
Madhya Pradesh Weather Today : मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से MP के लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे. हाल ही में मौसम विभाग ने MP में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और इंदौर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में हल्की बूदांबादी हो सकती है. फिलहाल भोपाल में अभी धूप निकली हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. साथ ही कई जगहों में बारिश के कारण सड़कें तलाब का रूप ले रही है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में बारिश के साथ बादल गर्जन हो सकती है.