Movie prime

Mp weather update : 10 अक्टूबर से मानसून की वापसी शुरू , कल इन जिलों में बारिश के आसार

 

मध्य प्रदेश के 24 जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में आज बारिश के आसार हैं।

चक्रवाती तूफान ओमान के पास पहुंचा

मौसम विज्ञान केंद्र की विज्ञानी विनीता पटवर्धन ने बताया कि अरब सागर में उठा भीषण चक्रवाती तूफान शक्ति ओमान के आसपास पहुंच गया है। एक पश्चिमी विक्षाम जम्मू के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।  एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिमी भारत में सक्रिय होने की भी संभावना है। अरब सागर की तरफ से नम हवाएं आ रही हैं। इस वजह से तापमान बढ़ने के कारण गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश हो रही है।

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि भोपाल संभाग पर रविवार को अभिसरण का क्षेत्र बन गया था। इसके तहत ऊपरी तेज रफ्तार की हवाएं नीचे की मंद गति की हवाओं से आकर मिल रही थीं। इस वजह से रुक-रुककर तेज बारिश की स्थिति बनती रही। 10 अक्टूबर से मानसून की वापसी शुरू होने की भी संभावना है