Movie prime

Jharkhand weather Today: अगले 4 घंटे में झारखंड के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

Jharkhand Aaj Ka Mausam : पिछले काफी समय से देशभर में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. पंजाब और उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. हाल ही में मौसम विभाग ने झारखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज 24 घंटों में बारिश में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार रांची में  आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. अगले तीन से चार दिनों तक आसमानी बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.  कई जगहों पर खिलखिलाती धूप देखने को मिल रही है. साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार रांची, खूंटी और पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसी के साथ कई जगहों पर ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए है.

अगर आप घर से बाहर निकल रहे है तो थोड़ा सावधान रहें.  इस मौसम में होने वाली अचानक बारिश और वज्रपात की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों का पालन करना जरूरी है.