Movie prime

Neemuch Weather Update: दो दिन में रात का तापमान 2.4 डिग्री लुढ़ककर 17 डिग्री पर आया, अब दिन का पारा भी गिरेगा

 

Neemuch Weather News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दो दिनों से मौसम में परिवर्तन के साथ अब लोगों को मंद हवाओं के साथ हल्की ठंड लगने लगी है। दो दिन में रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 17.0 डिग्री पर आ गया है। 2-3 नवंबर की रात में न्यूनतम पारा 19.4 डिग्री था। हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं है। दो दिन में 0.3 डिग्री लुढ़ककर बुधवार को 28.0 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग के अनुसार अब सुबह-शाम के साथ रात में ठंड बढ़ने लगेगी, (weather update) जबकि दिन में मौसम साफ होने के साथ धूप रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अगले सप्ताह से तेज ठंड का असर नजर आएगा।

शहर में पिछले एक-दो सालों से ठंड का पैटर्न एक जैसा देखने को मिल रहा है। नवंबर माह के पहले सप्ताह के प्रारंभ में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ दिन में गर्मी का अहसास रहता है जबकि रात में सामान्य स्थिति रहती है। जबकि सप्ताह के अंत में ठंड का असर (weather update MP) दिखना शुरू हो जाता है। अब तक आसमान में बादल छाने के कारण

तापमान में गिरावट कम थी लेकिन दो-तीन दिन से कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। आसमान धीरे-धीरे साफ होने के साथ अब सुबह-शाम के साथ रात में हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। नवंबर माह में पहली बार न्यूनतम तापमान में 17. डिग्री पर आया है, इसके पहले तो 18.2 से 19.4 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बना हुआ था। 2-3 नबंवर की रात से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जो दो दिन से जारी है। हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आया है।

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने और आसमान में बादल छाने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ था। किन्तु अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। नीमच जिले में मौसम साफ होने व पश्चिमी हवाएं चलने के कारण मौसम में ठंडक घुलने लगी है। दिन में धूप रहने से ठंड का अहसास कुछ कम है। किन्तु सुबह व शाम के साथ रात में ठंड का असर ज्यादा रहेगा। अगले दो-तीन दिन में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।