Ratlam Weather: रतलाम में ढाई घंटे में ढाई इंच से रोड डूबे बदइंतजामी से कई बस्तियों के घरों में भी घुसा पानी, कलेक्टर करते रहे मॉनिटरिंग
Ratlam Rain Update: रतलाम में दिनभर बारिश और धूप की अठखेलियों के बाद शाम को मानसूनी बादल बेदिल होकर गरज के साथ बरसे। शाम 4.30 से 7 बजे तक में लगभग ढाई इंच बारिश होने का अनुमान है। तेज बरसात से शहर की कई सड़कें डूब गई और मकानों में पानी भर गया। शेरानीपुरा, हरिजन बस्ती, गांधी नगर, जवाहर नगर, अशोक नगर, हाथीखाना समेत कई क्षेत्रों में नाले उफान पर आ गए।
इससे आसपास के मकानों में पानी घुस गया। सूचना मिलने पर नगर निगम का अमला और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पानी निकालने के लिए नालों में फंसा कचरा निकलवाया। इधर, न्यू रोड, दो बत्ती, सेठजी का बाजार, घास बाजार, बाजना बस स्टैंड समेत कई इलाकों की सड़कें डूब गईं।
न्यू रोड पर कुछ 2 पहिया वाहन बह गए। बीते 24 घंटे में लगभग 111.25 मिमी बारिश हो चुकी है। इस तरह जिले में अब तक 1128 मिमी बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल हुई 866.25 मिमी बारिश से 262 मिमी ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के अनुसार शनिवार से बारिश धीरे-धीरे कम होती जाएगी। भारी बारिश नहीं होगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी। अगले 15 से 20 दिन में मौसम सामान्य हो जाएगा।
कलेक्टर करते रहे मॉनिटरिंग
शुक्रवार को कलेक्टर राजेश बाथम खुद मॉनिटरिंग करते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों को नदी, नालों, पुल, पुलियाओं की सतत निगरानी करने को कहा। हाथीखाना में जल भराव की सूचना पर एसडीईआरएफ की टीम भेजी। नाली के चॉक चैंबर का पत्थर हटाया, जिससे पानी तेजी से निकला। इधर, कमिश्नर अनिल भाना, स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार भी जोन प्रभारियों के साथ जलभराव वाले इलाकों में पहुंचे।
स्थिति देखने इंजीनियर पहुंचे
तेज बारिश होने से गांधीनगर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा गया। लोगों से जानकारी मिलने पर पार्षद प्रतिनिधि हितेष पेमाल कुछ युवाओं के साथ पहुंचे और पानी में फंसे 1-2 बच्चों को सुरक्षित
पहुंचाया। उसके बाद निगम के इंजीनियर मनीष तिवारी, शिवम गुप्ता को बुलाकर नाले की स्थिति दिखाई और कचरा हटाने को कहा। शनिवार को जेसीबी से सफाई कराई जाएगी।