Movie prime

Mansoor Weather: जमकर बरसे बादल: उफनी शिवना, कालाभाटा के गेट 6-6 फीट खोले, बिल्लोद-नाहरगढ़ मार्ग 24 घंटे से बंद

 

Mandsaur Weather Update: मंदसौर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के अलर्ट के बीच रविवार रात बादल जमकर बरसे। शहर से लेकर अंचल तक औसत डेढ़ इंच बरसात दर्ज की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 29.24 इंच तक पहुंच गया। अब औसत कोटा पूरा होने के लिए सिर्फ 3 इंच की और जरूरत है। लगातार बारिश से शिवना नदी दूसरे दिन भी उफान पर रही। सोमवार सुबह कालाभाटा बांध के दो गेट 4-4 फीट तक खोले गए। दिनभर पानी की आक्क बढ़ने पर शाम तक इन्हें 6-6 फीट तक खोलना पड़ा। तेज बहाव के चलते पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र की छोटी पुलिया जलमग्न रही।

लगातार बारिश से बिल्लोद-नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी पुल रविवार शाम से बंद है। सोमवार रात तक भी आवागमन शुरू नहीं हुआ। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगीं। वहीं पाल्या मारू की तुम्बड़ नदी का रपट पुल भी बंद है। इधर, राहत की बात यह है कि जिले के आधे से ज्यादा जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ा। पहले जहां खाली बांधों को लेकर चिंता थी, अब पानी की आवक से राहत है।

रेतम बैराज डेम के 8 गेट खोले

झारड़ा काका गाडगिल सागर डेम के 4 गेट खोलने से पानी की आवक बढ़ गई। इस कारण हरमाला गांव में रेतम बैराज डेम के कुल 8 गेट 0.50 सेंटीमीटर तक सोमवार को खोले गए। दिनभर सभी गेट खुले रहे। जोरदार बारिश से जोरा बावजी की छोटी रपट पर पानी आने से से रास्ता बंद हो हो गया। इसके चलते छात्रों को स्कूल जाने के लिए गोपालपुरा मार्ग से होकर जाना पड़ा। वहीं जेतली से आभाखेड़ी फंटा मार्ग भी रेतम नदी में तेज आवक के चलते बंद रहा।