Haryana Weather: अगले 2 दिनों तक हरियाणा के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जिलों में हो रही है तूफानी बारिश
Haryana Weather Update : पिछले काफी समय से हरियाणा में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 4 सितंबर को हरियाणा के 10 जिलों में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सिरसा, हिसार सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है.
बारिश के साथ मेघगर्जन की आवाज हो रही है. बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव देखने को मिल रहा है. इसी के साथ मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, सिरसा में घग्घर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रह रही है. घग्गर और मारकंडा नदियों का पानी ओवरफ्लो होने से लोगों के घरों और खेतों में पानी भर चुका है. कई जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए है.
मौसम विभाग के अनुसार महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल तगड़ी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक अगले 2 दिन यानी 5और 6 सितंबर को हरियाणा में जोरदार बारिश हो सकती है.
कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जगों पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कई शहरों में बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है.