Haryana Weather: अगले 2 दिनों तक हरियाणा के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मानसून ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड
Haryana Weather Update : पिछले कई दिनों से हरियाणा में मानसून सक्रिय है. हाल ही में मौसम विभाग ने हरियाणा में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जाकी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 1 सितंबर से लेकर 2-3 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है.
कई जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 12-13 दिन जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट आएगी और ठंडी हवाएं मौसम को सुहावना बनाएंगी. IMD के मुताबिक अगले तीन से चार दिन तक हरियाणा में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
मानसून की ट्रफ उत्तर भारत में सक्रिय है और लगातार लो प्रेशर एरिया बनने से अगले 12-13 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिल रहा है.
बताया जा रहा है कि सिरसा में घग्गर नदी डेंजर लेवल पर है ऐसे में सिरसा में बाढ़ के हालात बने हुए है. वहीं, भारी बारिश के कारण कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी ओवरफ्लो कर रही है.
कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पंचकूला, सिरसा और यमुनानगर के साथ 6 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए है.