Movie prime

Haryana Weather: अगले 3 दिनों कर हरियाणा के इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

 

Haryana Weather Update : पिछले कई दिनों से हरियाणा में गर्मी और उमस से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने हरियाणा में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 14, 14, और 16 अगस्त को आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी  हो सकती है.

उसके बाद 16 से 19 अगस्त तक बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हरियाणा के कुछ जिलों में कई दिनों से सूखा और गर्म मौसम रहा है. अब इन जिलों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने वाली है.

मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों पर जलभराव होने की संभावना है. 14 से 16 अगस्त के बीच हरियाणा के कई जिलों में गरज-चमक के साथ  हल्की से मध्यम बारिश  हो सकती है. बारिश होने से हरियाणा के किसानों को फायदा होने वाला है.

कल यानी 15 अगस्त को हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

16 अगस्त को भी अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.साथ ही कई जिलों में काले बादल छाने के साथ ठंडी हवाएं चलेगी.