Haryana Weather Alert: अगले 3 घंटे में गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Haryana Weather Alert : कई दिनों से हरियाणा में बारिश का सिलसिला जारी है. जिस अनुसार हरियाणा में बारिश हो रही है बताया जा रहा है कि कई शहर जलमग्न हो जाएंगे. हाल ही मौसम विभाग ने हरियाणा में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में अगले तीन घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है.
इसी के साथ कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिणी हरियाणा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण राज्य में मानसून की सक्रियता 6 सितंबर तक बनी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है. IMD के मुताबिक 4 से 6 सितंबर कर हरियाणा के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
साथ ही कई शहरों में बिजली गिरने की संभावना है. बारिश के कारण गुरुग्राम जैसे बड़े शहर भी जलमग्न हो चुके हैं. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूदांबादी हो सकती है.