हरियाणा में तेज आधी-तूफान से चारों तरफ अफरा-तफरी, 22 राज्यों में चेतावनी
warning 22 states:इस समय मौसम ने भयंकर करवट ली है। हरियाणा में शुक्रवार शाम को जबरदस्त आंधी व तूफान ने तबाही मचा दी। तेज बारिश के कारण अनेक अनाजमंडियों में पड़ा गेहूं भीग गया। वहीं गेहूं कटाई का कार्य भी रुक गया। तेज आंधी व तूफान के कारण अनेक जगह पेड़-पौधे गिर गए तथा बिजली सप्लाई भी काफी बाधित रही। इसके अलावा मौसम विभाग ने 22 राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। राजस्थान में धूलभरी आंधी तथा कहीं-कहीं लू के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान है। मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है। यह तेज आंधी का मौसम अगले चार दिन तक बना रहेगा। वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
जयपुर में बारिश का आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। इसका असर दो से तीन दिनों तक रहेगा। मौसम विभाग ने बिजली, बारिश और ओलावृष्टि के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम खराब होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से अधिक उड़ान डायवर्ट कर दी गई।
हिमाचल में भी तेज बारिश
हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में तेज बारिश हो सकती है। कुल्लू और शिमला के रामपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-305 पूरी तरह बंद हो गया है। यहां मंगलौर के पास बना पुल रात को टूट गया। वहीं बिहार के किशनगंज, अररिया और पूर्णिमा में भी तेज बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां कई जिलों में 15 अप्रैल तक आंधी व बारिश की संभावना है। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को बारिश के दौरान खुले में घूमने से परहेज करने के लिए कहा गया है।
मध्यप्रदेश में चार दिन नहीं लू
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में तेज गर्मी और लू का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। अगले चार दिनों तक यहां बारिश, ओले और आंधी चलने की संभावना है। शुक्रवार को ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश हुई और भोपाल में बादल छाए रहे। इससे तापमान में कुछ कमी आई है।