MP में आंधी-बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, प्रदेश की राजधानी में हुई बिजली व्यवस्था ठप, देखिए अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
Rain Alert MP: मध्य प्रदेश राज्य में आज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया। प्रदेश में आज राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि भी हुई। राजधानी में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। हालांकि आज हुई बूंदाबांदी से लोगों को प्रदेश में पड़ रही गर्मी से कुछ राहत मिली है। पाठकों को बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य (MP weather update) में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। प्रदेश में हुई बे मौसम आई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी मिली है, वहीं बिजली व्यवस्था ठप होने के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ा है।
भोपाल सहित इन जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
मध्य प्रदेश राज्य के कई जिलों में आज आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstrom MP) हुई है। प्रदेश में आज 4 अप्रैल रविवार को राजधानी भोपाल, देवास, इंदौर, और खंडवा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जानकारी के अनुसार इंदौर (Indore weather) शहर में आज शाम 5:00 बजे से रुक-रुक कर गरज-चमक और तेज हवा के साथ तेज बारिश हो रही है। प्रदेश में राजधानी भोपाल (Bhopal weather) और इंदौर शहर में आंधी-बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
7 मई तक अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश का दौर रहेगा जारी
मध्य प्रदेश राज्य में अगले तीन दिन 7 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी प्रदेश के ऊपर से गुजर रही हैं। जिस कारण से मौसम में बदलाव देखने को मिला है और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन यानी, 7 मई तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstrom Alert MP) होने की संभावना है।