Movie prime

Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश से हालत हुए बेकाबू, इस जिले में प्रशासन ने ग्राम सचिवों व पटवारियों को गांवों में किया तैनात, करेंगे निगरानी

 

Rain Update Haryana: हरियाणा प्रदेश में आए दिन हो रही भारी-भारी से हालात अब बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार इस समय सिरसा में तेज बारिश से चारों तरफ पानी भर गया है और घग्गर नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन भी अब एक्शन मोड में आ गया है। हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले के डीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जल निकासी के सभी प्रबंध किए गए है।

प्रशासन द्वारा ग्राम सचिवों एवं पटवारियों को संबंधित गांवों में तैनात किया जा रहा है, जो गांव में मौजूद रहकर हर सूचना उपलब्ध करवाएंगे तथा आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे। जिला में सरकारी व निजी विद्यालयों को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की हर सड़क के साथ जल निकासी के लिए स्टार्म वाटर ड्रेन का निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर सफाई के लिए जाली लगाई जाएगी। सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि गत दिनों हुई बारिश के बाद कुछ क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, जिसकी निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा पटवारी तथा ग्राम सचिवों को गांव में तैनात किया गया है, जो गांव में मौजूद रहकर 24 घंटे निगरानी करेंगे। जलभराव से संबंधित हर सूचना प्रशासन तक पहुंचाएंगे तथा प्रशासनिक आदेशों को क्रियान्वित करेंगे।

उच्चाधिकारियों को वार्ड अलॉट किए

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए विशेष कदम उठाए हैं। जिला प्रशासन के उच्चचाधिकारियों को वार्ड अलॉट किए गए हैं, जो इन वाडों में सात सूत्रीय सिटी ब्यूटीफल एक्शन प्लान के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी कर रहे हैं।

सरकार की सभी एजेंसिया इस एक्शन प्लान को मिलकर क्रियान्वित करेंगी। उन्होंने कहा कि नागरिक इस अभियान में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग दें तथा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना योगदान दें। गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में चिहित स्थानों से दिन में दो बार कचरे का उठान किया जा रहा है तथा शीघ्र ही कचरा उठान को लेकर नई व्यवस्था की जाएगी