Delhi NCR Weather: अगले 3 घंटे में दिल्ली-NCR में होगी तगड़ी बारिश, कई जगहों पर होगा मौसम ठंडा
Jul 24, 2025, 09:55 IST
Delhi NCR Weather Alert: हाल ही में मौसम विभाग ने गुरुवार यानी कि 24 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. IMD के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद सहित ग्रेटर नोएडा में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
साथ ही आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. पिछले दो दिनों से बारिश होने से दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में ठंडी हवाएं चलेगी.
फिलहाल गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए है. दिल्ली में आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. नोएडा और ग्रेटर में बादल के साथ हल्की बूदांबादी होने की संभावना है. साथ ही गाजियाबाद में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी. गुड़गांव और फरीदाबाद में तेज बारिश होने की संभावना है.