Movie prime

Bihar Weather Update : अगले 4 घंटे में बिहार के इन जिलों में होगी वज्रपात के साथ भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

 

Bihar Weather Update : बिहार में कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के इन जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक  24 जुलाई से 27 जुलाई तक बिहार के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

बिहार के दक्षिण और पूर्वी के जिलों में मौसम ज्यादा सक्रिय रहेगा. पटना, भोजपुर, नालंदा और बेगूसराय के अलावा गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, अरवल और रोहतास में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया के अलावा सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की संभावना है.