Bihar Weather Today: अगले 2 घंटे में बिहार के इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Update : बिहार वासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. पिछले कई दिनों में बिहार में उमस के कारण भंयकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. हाल ही में मौसम विभाग ने बिहार में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 19 जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही बताया जा रहा है कि अगले 5 दिनों तक बिहार में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है.
किशनगंज, अररिया, भागलपुर, बांका, पटना, गया, जहानाबाद, पूर्णिया सहित पूर्वी बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के 19 जिलों में बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बेहद अधिक है.
साथ बाकी जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. खगड़िया में बूढ़ी गंडक, कोसी, महानंदा और गंडक का जलस्तर चेतावनी लेवल से ऊपर हैं. कई जिलों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है. मूसलाधार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की पूरी संभावना है.