UP के 60 जिलों में ओलावृष्टि और भारी बारिश का अलर्ट वह जारी, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
Weather Update UP: उत्तर प्रदेश राज्य में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और बूंदाबांदी व तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इन दिनों तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद अब लोगों को बूंदाबांदी होने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ अगर प्रदेश में ओलावृष्टि होती है तो किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इस समय किसानों ने खेतों में कपास की बुवाई कर रखी है, जिसे ओलावृष्टि से नुकसान हो सकता है।
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग द्वारा आज बारिश को लेकर प्रदेश में जारी किए गए अलर्ट के अनुसार अगले एक हफ्ते तक कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे गिरफ्तार से चौकीदार हवाएं चल सकती हैं। राखी प्रदेश में लगातार एक सप्ताह बारिश और हवाओं के असर से अधितम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी।
दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनी एक शुष्क रेखा की वजह से प्रदेश में होगी एक सप्ताह तक बूंदाबांदी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनी हुई एक शुष्क रेखा की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में एक सप्ताह तक बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार वर्तमान में दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा बनी हुई है है, जो केरल तक जा रही है। इस शुष्क रेखा के अग्रभाग के प्रभाव में लगभग पूरा उत्तर प्रदेश आने से अगले एक सप्ताह मौसम में बदलाव का अनुमान है।
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि और बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, शाहजहांपुर, संभल, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और देवरिया व आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक ओलावृष्टि के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।