Viral Videos : जर्मन की इस महिला ने भारत में किया ये अनोखा काम, वीडियो हो रही है वायरल
Germany Bahu Video : दुनिया में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब और अनोखी वीडियो देखने को मिल जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही वीडियो के बारे में बता रहे है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
हम बात कर रहे है इस जर्मन महिला के बारे में . जर्मन की इस महिला का नाम जूली शर्मा है, जो पिछले 2 साल से इंडिया में रह रही है. जूली ने एक भारतीय से शादी की है और अक्सर भारत में अपनी लाइफस्टाइल के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं.
जूली जब भारत में रहती है तब वे साड़ी पहनती है और अपनी डांस की वीडियो बनाती है. लोग जर्मनी से आई बहूरानी के नाम से भी बुलाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर जूली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में जर्मनी से आई बहूरानी अपने डांस मूव्स दिखा रही है. जूली की इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. इस वीडियो पर अब तक 1 लाख व्यूज मिल चुके है.